संपूर्ण समाधान दिवस पर मंगलवार को पहुंचे डीएम ,भ्रष्टाचारियों के नाम को लेकर डीएम ने दिए कार्रवाई


संपूर्ण समाधान दिवस पर मंगलवार को पहुंचे डीएम ने एकाएक तहसील, ब्लाक और थाने से वसूली करने वालों पर रोक लगाने की बात कह दी। जिससे कई लोग सकते में आ गए। दोपहर करीब 12.10 बजे तहसील पहुंचे विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने भी डीएम के इस बात पर जिम्मेदार अधिकारियों से ऐसे लोगों के नाम सार्वजनिक करने मांग कर दी। कहा यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा करता है तो डीएम के साथ ही साथ उन्हें भी इसके बारे में अवगत कराया जाए। जिससे ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई कराई जा सके। इस बात पर तहसील परिसर में शाम तक चर्चा होती रही। लोग अंदाजा लगा रहे थे कि डीएम आशुतोष निरंजन ने किसके संबंध में यह बात कही।

तहसील समाधान के बाद डीएम पत्रकारों से मुखातिब हुए। स्पष्ट किया कि यह बात उन्होंने किसी राजनीतिक दल के लिए नहीं कही है। कहा कि जीरो टालरेंस आगेंस्ट करप्शन को लेकर है। इसमें किसी भी लेवल पर ऑफिशियल हो या कोई पब्लिक का भ्रष्टाचार करते मिले तो हर हाल में कार्रवाई की जाएगी। यही शासन की नीति है।


संपूर्ण समाधान दिवस: कुल 333 शिकायतों में मौके पर निस्तारित हुई 46



जिले की सभी तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें कुल 333 शिकायतें आईं, इसमें से सिर्फ 46 का निस्तारण हुआ। भानपुर में डीएम आशुतोष निरंजन की मौजूदगी में समस्याएं सुनीं गईं। यहां बिजली, विपणन और विकास विभाग से जुडे़ कई मामलों में शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर उन्होंने कड़ी फटकार भी लगाई और मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय सीमा के भीतर करने का निर्देश दिया।

परसोहिया के किसान रामलौटन की शिकायत थी कि धान खरीद में लापरवाही की गई। डीएम ने शिकायत पर खाद्य विभाग के सोनहा क्रय केन्द्र प्रभारी को हिदायत दी। रामनगर ब्लॉक के असनहरी, नाथू बस्ती और शनिचरा गांव में शौचालय की रकम लाभार्थियों को नहीं मिली और निर्माण कार्य अधूरा रहने पर  एडीओ पंचायत और बीडीओ को फटकारा। संबंधित ग्राम प्रधान और सचिव पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर कुल 139 मामले आए। इसमें से मौके पर मात्र 23 का ही निस्तारण हो सका। इस अवसर पर एएसपी पकंज कुमार, सीएमओ जेपी.त्रिपाठी सहित एसडीएम आशाराम वर्मा, तहसीलदार केशरी नंदन तिवारी, नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

सदर तहसील में एडीएम रमेश चंद्र की अध्यक्षता में लोगों की समस्याएं सुनी गईं। 59 लोगों ने प्रार्थनापत्र दिया। इसमें आठ लोगों की समस्याओं का ही समाधान हो सका। रुधौली में एसडीएम की मौजूदगी में लोगों की समस्याएं सुनी गईं। 43 शिकायतों में सिर्फ सात का समाधान मिला। इसी तरह हर्रैया में 92 मामलों में सिर्फ आठ का ही निस्तारण हो सका


Popular posts
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जनपद में धारा 144 लगाने का आदेश
Image
प्रदेश के गोंडा जिला अस्पताल के सीएमएस की ओर से कोरोना को लेकर शनिवार को जारी एक सूचना से दिल्ली से लेकर लखनऊ तक हड़कंप
Image
दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के डर से दुबई से घर लौटा एक व्यक्ति प्राइवेट डॉक्टर के पास जांच कराने पहुंचा
Image
प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश वाजपेयी का आगमन
Image